दिल्ली में जमकर बरसे बादल, इस राज्य में भारी बारिश की चेतावनी
नई दिल्ली। दिल्ली NCR वासियों को उमस भरे मौसम से राहत मिली है। पूरे क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में आज सुबह से 6 बजे से ही बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग ने भी आज दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी।
कुछ देर पहले ही मौसम विभाग की तरफ से ट्वीट में जानकारी दी गई कि फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, औरंगाबाद (हरियाणा), नोएडा, ग्रेटर-नोएडा, इंदिरापुरम, छपरौला, गाजियाबाद (यूपी) में अगले दो घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्य में नदियों और अन्य जल निकायों के पास नहीं जाने की सलाह दी है।
केन्द्र ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़, भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने की चेतावनी भी दी। राज्य में 27 और 28 जुलाई को बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है, 29 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट और 30 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम कार्यालय ने बताया कि राज्य में अधिकतम तापमान ऊना में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कार्यालय ने बताया कि लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग में जनजातीय जिले में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।