राजकीय महाविद्यालय पौखाल में हुआ राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
टिहरी गढ़वाल। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में हुआ राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह की अध्यक्षता में एवं एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. संदीप कुमार के निर्देशन में समय सुबह 11 बजे से 12 बजे (एक घंटा) तक राज्य-स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों, संस्थानों, कॉलेज के छात्र/ छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय पौखाल की छात्रा मनीषा रावत, बी.ए. प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल की बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी, एस. वी. एम. आई. सी. घनसाली टिहरी की छात्रा खुशबू, एवं श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की छात्रा अम्बिका, नीलम, मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज रुड़की, हरिद्वार की बी.ए. प्रथम वर्ष की प्रियंका जोशी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले एवं स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. संतोषी ने कार्य किया।