काबुल में तालिबान ने न्यूज़ रिपोर्टर को उतारा मौत के घाट, पढ़िये पूरी खबर
काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में TOLO न्यूज के रिपोर्टर जियार खान याद की हत्या कर दी गई है। TOLO न्यूज ने ट्वीट कर अपने रिपोर्टर की हत्या की जानकारी दी है। बताया गया कि रिपोर्टर की हत्या के पीछे तालिबान का हाथ है।
لتو کوب یک خبرنگار طلوعنیوز از سوی طالبان در کابلhttps://t.co/giJkqslRPA pic.twitter.com/vtPIduFIdE
— TOLOnews (@TOLOnews) August 26, 2021
गौरतलब है कि तालिबानी आतंकियों ने अपने क्रूर दमन के खिलाफ आवाज उठाने वालों की हत्या करना शुरू कर दिया है। तालिबान ने टोलो न्यूज के पत्रकार जिआर खान याद की हत्या कर दी है। इससे पहले बुधवार को तालिबान ने उन्हें उठा लिया था और जमकर पिटाई की थी। टोलो न्यूज के मुताबिक जिआर खान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिआर काबुल शहर में एक रिपोर्ट बना रहे थे।
तालिबान के आतंकियों ने जिआर खान को रिपोर्ट बनाने से रोका और उनके कैमरे तथा अन्य उपकरण तोड़ दिए। उनके फोन को भी तालिबान ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिआर की यह रिपोर्ट गरीबी और बेरोजगारी पर थी। तालिबान आतंकियों को यह नागवार गुजरा और उसने जिआर की पीट-पीटकर हत्या कर दी।