Breaking NewsNational

दिल्ली और उसके आसपास जमकर बरसे बादल, कईं इलाकों में भरा पानी

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बारिश से कई इलाकों में पानी भरने की खबर है। जानकारी के मुताबिक लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन, मूलचंद बस स्टैंड, एम्स फ्लाईओवर के पास अरविंदों मार्ग पर, जंगपुरा मेट्रो स्टेशन पर और एम्स से मूलचंद जानेवाले रिंग रोड के पास पानी भरने की खबर है।
दरअसल दिल्ली-एनसीआर में कल से ही बारिश का सिलसिला जारी है। आज भी सुबह से ही शहर में घने बादल छाए रहे और फिर तेज बारिश शुरू हो गई। वहीं सड़कों पर पानी भरने से कई इलाकों में ट्रैफिक पर भी असर पड़ रहा है। वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। इससे दफ्तर जानेवालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राजधानी और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। इससे पहले कल भी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भरने की खबरें आई थी।

एम्स फलाईओवर, हयात होटल के पास रिंग रोड पर, सावित्री फलाईओवर के दोनों ओर, महारानी बाग, धौला कुआं से 11 मूर्ति का रास्ता, शाहजहां रोड, आईटीओ के डब्ल्यू प्वाइंट, लाला लाजपत राय मार्ग और मूलचंद अंडरपास के पास पानी भरने की खबरें थीं। उन्होंने बताया कि जलजमाव की वजह से कुछ मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को उन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button