Breaking News: सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बड़ी खबर आई सामने

मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमार्टम पर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कोई ओपिनियन नहीं दिया। शरीर पर कोई भी बाहरी और आंतरिक जख्म के निशान नहीं हैं। हिस्टोपैथोलॉजिकल स्टडी के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी।
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई है। उनके निवास पर पंडित पहुंच चुके हैं। दिवंगत अभिनेता को आखिरी बार देखने के लिए फैंस का भी तांता लगा हुआ है। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी के विधि-विधान से किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, पढ़िये पूरी खबर
गौरतलब है कि टीवी और फिल्मों के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। उनकी असामयिक मौत ने ना केवल सभी को सदमे में डाल दिया है, बल्कि एक ऐसा शून्य भी पैदा कर दिया है, जिसे भरा नहीं जा सकता है। आज उनका अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन होंगे। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों की मानें तो शरीर पर कोई भी बाहरी और आंतरिक जख्म के निशान नहीं हैं।
बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शोबिज का एक लोकप्रिय चेहरा थे। सिद्धार्थ शुक्ला फिट रहने के लिए जाने जाते थे और उन्होंने रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ भी जीता था। उन्होंने ‘सावधान इंडिया’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को भी होस्ट किया। उन्होंने कई टेलीविजन और रियलिटी शो किए और 2014 की लोकप्रिय फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी अभिनय किया था, जिसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे।