ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस ने शुरू की प्राथमिक जांच, पढ़िये पूरी खबर
मुंबई। मायानगरी मुंबई रेव पार्टी मामले में आर्यन खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। एक तरफ उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली तो दूसरी तरफ उनके और अरबाज़ के करीबी श्रेयस नायर को भी NCB ने हिरासत में लिया है।
आपको बता दें कि कोर्ट ने आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपियों को 7 अक्टूबर तक NCB कस्टडी में भेज दिया है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के मुताबिक, रेव पार्टी मामले में कई और लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि वानखेड़े ने इस पूरे मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। देर रात भी एक शख्स को NCB दफ्तर लाया गया लेकिन ये कौन है इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई।
मुंबई पुलिस के अनुसार क्रूज पर पार्टी करने के लिए पुलिस से कोई अनुमति नही ली गई थी। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मुम्बई पुलिस ने क्रूज़ ड्रग मामले मे प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।
मुम्बई पुलिस डीजी शिपिंग, बीपीटी से जानकारी इकट्ठा कर रही है। हर एजेंसी से उनके रोल के बारे में पूछताछ की जाएगी। कोविड पीरियड में मुम्बई में इतनी बड़ी पार्टी के लिए कोविड नियमों का पालन नहीं किया गया। ऐसे में इस एंगल से भी जांच की जाएगी।