दलबदलू नेताओं पर भावना पांडे ने बोला हमला, कही ये बात
देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने दलबदलू नेताओं पर करारा हमला बोलते हुए ऐसे नेताओं को ओछी व बीमार मानसिकता का शिकार बताया।
हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए उत्तराखंड सरकार के मंत्री यशपाल आर्य एवँ उनके पुत्र संजीव आर्य का उदाहरण देते हुए जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि इन नेताओं का ये ही काम है, ये लोग बस दल बदलने की फ़िराक़ में ही रहते हैं।
उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य पहले कांग्रेस में थे। पिछली बार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इन्होंने कांग्रेस को ठेंगा दिखाकर भाजपा का दामन थाम लिया था और लगभग 5 वर्ष तक सत्ता सुख भोगने के बाद अब इन दोनों ने भाजपा को गालियाँ देते हुए दोबारा कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया।
भावना पांडे ने सभी राजनीतिक दलों से ऐसे दलबदलू नेताओं से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के नेता सिर्फ सत्ता के लोभी हैं। सत्ता के लालच में ये आम जनता तो क्या खुद की पार्टियों को धोखा देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
वहीं भावना पांडे ने निर्दलीय प्रत्याशियों का जिक्र करते हुए कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में कुछ रुपये खर्च करके चुनाव लड़ते हैं और विजयी होने पर अधिक रुपयों और पद का लालच देकर बड़े राजनीतिक दल इन्हें खरीद लेते हैं। इन्हीं निर्दलीयों की मदद से बीजेपी और कांग्रेस जैसे दल सरकार बनाने की गंदी राजनीति करते हैं।
उन्होंने ऐसे निर्दलीय प्रत्याशियों से निवेदन करते हुए कहा कि इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे नेता उत्तराखंड से भाजपा और कांग्रेस का सफाया करने के लिए जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) में शामिल होकर जेसीपी के टिकट पर चुनाव लड़े और उत्तराखंड में आने जा रही परिवर्तन की लहर का हिस्सा बनें।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस बार जनता का सिक्का चलेगा न कि एक सिक्के के दो पहलू बीजेपी-कांग्रेस का। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जेसीपी बीजेपी और कांग्रेस जैसे सत्ता के लोभी दलों को राज्य से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे नेताओं से आह्वान किया कि सत्ता की भूखी बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ इस महायज्ञ में आहुति दें और राज्य की मासूम जनता को इन दलों के प्रकोप से बचाएं।