Breaking NewsNationalUttarakhand

उत्तराखण्ड के विकास का सपना लेकर आया हूंः मोदी

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देहरादून में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। मोदी ने परेड मैदान में आये लोगों का धन्यवाद किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परेड मैदान पर भारी भीड़ को देखकर गदगद हुए नजर आये। मोदी ने शिकायती लहजे में कहा कि इससे पहले जब वे 2014 में देहरादून के परेड मैदान आये थे तब आधा मैदान ही भरा था, लेकिन इस बार पूरा मैदान भरा है जो इस बात का संकेत है कि उत्तराखण्ड विकास के लिए अब और इंतजार  नहीं करना चाहता है।

मोदी ने कहा कि देहरादून में आज चारधाम विकास महापरियोजना का शुभारम्भ किया गया उन्होंने कहा कि ये शिलान्यास उन हजारों लेागों को श्रद्धांजलि है जो 2013 में आयी आपदा में अपनी जान गवां चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी ये पहल राज्य में रोजगार के अवसर के साथ ही राज्य में विकास करेगी और साथ ही हर भारतवासी के लिए आरामदायक साबित होगी। इस परियोजना से चारधाम यात्रा में आने वाले देश—विदेश के यात्रियों को राहत मिलेगी।

मोदी ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिर्फ पत्थर गाड़ देने और टीवी पर हंसते हुए चेहरे दिखाने भर से उत्तराखण्ड का विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पूरी परियोजना पर बहुत मेहनत की है, जिसका फायदा जनता को मिलेगा। इसके लिए नितिन गडकरी को श्रवण कुमार की तरह सदियों तक याद किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना में 12 हजार करोड़ रूपये की लागत आयेगी जिससे राज्य के बेरोजगार लोगों को काम मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये परियोजना कारगर साबित होगी। उन्होेंने कहा कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के ही काम आये ऐसा उनका सपना है। मोदी ने कहा कि वे उत्तराखण्ड के विकास का सपना लेकर यहां आये हैं और वे ठान चुके हैं कि यहां का विकास करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देशभर के पिछड़े हुए गांवों समेत उत्तराखण्ड के अतिदुर्गम क्षेत्रों में बिजली पंहुचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वे पहाड़ की जिन्दगी से बहुत अच्छी तरह से परिचित हैं, उन्होंने यहां बहुत समय व्यतीत किया है।मोदी ने कहा कि वे यहां की महिलाओं की पीड़ा को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं।

उन्होंने कहा कि चुल्हा फूंकने वाली महिलाओं को राहत देते हुए उनकी सरकार ने घर—घर गैस सिलेन्डर पंहुचाने का कार्य किया है जिससे पहाड़ की कई महिलाओं को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों समेत देश की जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य है विकास करना, उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन पर उन्होंने पूर्व सैनिकों को पूर्ण राहत दी है। मोदी ने कहा कि वे जनता के चोकीदार हैं, वे महज फीता काटने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बने हैं।

उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्हें लड़ाई लडनी चाहिए कि नहीं? मोदी ने कहा भ्रष्टाचार के विरूद्ध जंग लड़ते हुए उन्होंने ग्रेड 3 और ग्रेड 4 में नोकरी पाने के लिए साक्षात्कार व्यवस्था को खत्म किया। उन्होंने कहा कि 1000 और 500 के नोटों पर पाबंदी लगाकर भ्रष्टाचार रोकने का कार्य किया है। उन्होंने नोटबंदी को सफाई अभियान का नाम दिया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जंग आगे भी जारी रहेगी। मोदी ने कहा कि नोटबंदी के अभियान ने भ्रष्टाचारियों की तिजोरियों को खोल दिया जिससे नशे के कारोबारियों, आतंकवादियों, अंडरवर्ल्ड और मानव तस्करी करने वालों के कालेकारनामों पर रोक लगी है। मोदी ने कहा कि सवा सो करोड़ भारतवासी मेरा रक्षा कवच हैं।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, श्याम जाजू, माला राज्यलक्ष्मी शाह, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, भगत सिंह कोश्यारी, अजय टम्टा, भुवनचन्द्र खंडूरी, विजय बहुगुणा समेत भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और हजारों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button