देहरादून में धड़ल्ले से चल रही थीं नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्रियां, पुलिस ने किया भंडाफोड़
देहरादून। राजधानी देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में धड़ल्ले से नकली सीमेंट बनाया जा रहा था, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पटेलनगर थाने की आईएसबीटी चौकी पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने की दो फैक्ट्री पकड़ी हैं। मौके से ट्रक चालक समेत दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। निकली सीमेंट बनवा रहा मुख्य सरगना फरार हो गया। उसकी पुलिस तलाश कर रही है।
डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने निकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पकड़े जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईएसबीटी के पास स्थित शकुंतला एनक्लेव और हरभजवाला में छापा मारा गया। इस दौरान दोनों स्थानों से पुलिस में मिलावटी सीमेंट, सीमेंट बनाने के लिए उपकरण और अल्ट्राटेक कंपनी के 150 खाली कट्टे बरामद किए हैं।
पुलिस ने मौके से नदीम (30) पुत्र अली निवासी, मौहल्ला तेलीयान, रानी का लण्ढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार, हाल निवासी शकुन्तला एंक्लेव, पटेलनगर और मौहम्मद राशिद (38) पुत्र अब्दुल वहीद निवासी अली खां थाना काशीपुर, जिला ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया है।
मिलावटी सीमेंट की फैक्ट्री का सरगना नसीर पुत्र अब्दुल वसीर निवासी ताजपुरा, सहारनपुर, यूपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शकुंतलम एंक्लेव में अंसारी ट्रेडर्स नाम से गोदाम लेकर आरोपी यह धंधा कर रहे थे।