नशे की तस्करी करते दबोचा
देहरादून। जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्त देहरादून “के अन्तर्गत देहरादून में नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु कोतवाली कैन्ट पर टीम गठित कर कठोर वैधानिक कारवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्देश निर्गत किये गए जिस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, सीओ सिटी द्वारा कोतवाली कैन्ट में नशे के कारोबार को रोकने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।
इसी क्रम में कल दिनाक 04/01/2017 की रात्रि में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बिंदाल पुल के पास तिवारी नर्सिंग होम वाली सड़क के पास से अवैध मादक पदार्थ बेचते हुऐ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाशी पर पुलिस को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया गया कि ये मादक पदार्थ वो बिहार से सस्ते दामो पर लेकर आता है और छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्कूल के छात्रों और मजदूरों को बेचकर मोटी कमाई करता है।
आरोपी का नाम व पता:-
आकाश कुमार पुत्र राजू कुमार मोहल्ला- 494 खुडबुड़ा मोहल्ला थाना कोतवाली -नगर देहरादून ।
कुल बरामदगी- 1 किलोग्राम गांजा और 100 ग्राम चरस।
पुलिस टीम :-
एसएचओ शंकर सिंह बिष्ट
एसआई भुवन चंद्र पुजारी चौकी इंचार्ज बिंदाल, का0 गौरव गुसाई, अमित परमार पंकज रावत।