पहाड़ के गांधी इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिवस पर भावना पांडे ने किया उनका भावपूर्ण स्मरण
देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष एंव उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता और पहाड़ के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जन्मतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर नमन किया एवँ उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भावना पांडे ने कहा कि स्वर्गीय बडोनी को यूं ही उत्तराखंड का गांधी नहीं कहा जाता। इसके पीछे उनकी महान तपस्या और त्याग रहा है। राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने इंद्रमणि बडोनी द्वारा चलाए गए उत्तराखंड राज्य आंदोलन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने के लिए आंदोलन प्रारम्भ करने वाले इंद्रमणि बड़ोनी प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए आदर्श हैं। उनका सम्पूर्ण जीवन महान संघर्ष भरा रहा है।
उत्तराखंड की आंदोलनकारी बेटी भावना पांडे ने कहा कि राज्य आंदोलन को लेकर उनकी सोच और दृष्टिकोण को लेकर आज भी उन्हें प्रत्येक उत्तराखंडी याद करता है। उन्होंने कहा कि इंद्रमणि बडोनी आज ही के दिन यानी 24 दिसंबर, 1925 को टिहरी जिले के जखोली ब्लाक के अखोड़ी गांव में पैदा हुए थे। स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी एक साधारण परिवार में जन्मे, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड के लिए असाधारण काम किए थे।
भावना पांडे ने स्वर्गीय बडोनी का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन कईं तरह के अभावों में गुजरा था। उनकी शिक्षा गांव में ही हुई। इसके बाद उन्होंने स्नातक की उपाधि हासिल की थी। वे ओजस्वी वक्ता होने के साथ ही एक रंगकर्मी भी थे। वे लोकवाद्य यंत्रों को बजाने में निपुण थे। साथ ही उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में उनकी खास भूमिका थी।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि जिस उत्तराखंड राज्य की कल्पना हमारे आंदोलनकारियों ने की थी, हमारे सपनों का वो उत्तराखंड राज्य आज भी हमें नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 21 वर्षों में बीजेपी और कांग्रेस ने इस राज्य की दुर्दशा कर दी है। इस प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए हमें अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करने की आवश्यकता है।
जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने आह्वान करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में मतलबी राजनीतिक दलों से परहेज कर उत्तराखंड की सच्ची हितैषी जनता कैबिनेट पार्टी को सेवा का अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा आइए स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती के अवसर पर हम उत्तराखंड को उन्नतिशील और विकसित राज्य बनाने का संकल्प लें।