भारत में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, संक्रमितों की संख्या हुई 452
नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन अब काफी तेजी से फैलने लगा है। इसके साथ ही तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रॉन अब तक 17 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में अब तक कुल 452 मरीज मिल चुके हैं।
बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भी भयावह रूप लेता जा रहा है। इसके मद्देनजर 25 दिसंबर से लेकर नए साल तक सरकारों ने कड़ी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र 110 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां कुल 79 मरीज हैं। गुजरात (43), तेलंगाना (38), केरल (38), तमिलनाडु (34), कर्नाटक (38), राजस्थान (43), ओडिशा (4), हरियाणा(4), प. बंगाल (3), जम्मी-कश्मीर (3), उत्तर प्रदेश (2) चंडीगढ़(1), लद्दाख (1), उत्तराखंड में (1) मामले हैं।