कार खाई में समायी
देहरादून। चकराता से बर्फबारी देखकर लौट रहे पर्यटकों की कार स्यारली खड्ड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए। राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
आशुतोष (39 वर्ष) पुत्र सुशील कुमार निवासी कल्याणपुर विकासनगर, अनिल चौहान (28 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र चौहान निवासी टोंस कॉलोनी डाकपत्थर, सुभाष डीन हैरी (30 वर्ष) पुत्र मुकेश हैरी निवासी टोंस कॉलोनी डाकपत्थर कार से चकराता में बर्फबारी देखने गए थे। मंगलवार देर शाम वापस लौटते हुए उनकी कार कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर साहिया से पहले स्यारली खड्ड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र रावत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। सीएचसी में तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
इसके अलावा एक अन्य घटना में धनोल्टी से वापस लौट रही स्विफ्ट कार देहरादून पंहुचने से पहले गहरी खाई में समा गई। खबर के अनुसार कार में मुजफ्फर नगर के पांच युवक सवार थे, जिन्हें सकुशल बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार युवको को मामूली चोट आयी हैं।