Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को होगा मतदान, 10 मार्च को होगी वोटों की गिनती
देहरादून। उत्तराखंड समेत पांच राज्यों उत्तर प्रदेश (UP Chunav 2022), पंजाब (Punjab Chunav 2022), गोवा (Goa Chunav 2022) और मणिपुर (Manipur Chunav 2022) के विधानसभा चुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है, जिसके तहत उत्तराखंड की सभी सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे। चुनाव दूसरे फेज में आयोजित किए जाने हैं।
देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा ने हाल ही में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 होना है, वहां की स्थितियों का जायजा लिया और चुनाव की तैयारियों को परखा। आयोग ने कोरोना और ओमिक्रान संक्रमण पर भी स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट ली। पांच राज्यों में मतदाता सूची फाइनल होने के बाद आयोग ने बैठक कर तारीखों का एलान किया।
चुनाव का पूरा कार्यक्रम
- 21 जनवरी- अधिसूचना होगी जारी।
- 28 जनवरी- नामांकन की अंतिम तिथि।
- 29 जनवरी- नामांकन की छंटनी।
- 31 जनवरी- नामांकन वापसी की अंतिम तारीख।
- 14 फरवरी- मतदान।
- दस मार्च- परिणाम होंगे घोषित।