कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 24 घण्टे में दर्ज किये गए इतने केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब कोरोना की रफ्तार इतनी तेजी से दिखाई दे रही है कि ये बेकाबू नजर आ रहा है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले ढाई लाख को भी पार कर गया। कुल 2.64 लाख से अधिक केस दर्ज किये गए। देश की राजधानी दिल्ली में भी वीकेंड कर्फ्यू लागू होने के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 24,383 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, कोरोना से 34 और लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अभी कोरोना के 92,273 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर (Delhi Corona Positivity Rate) 30.64 फीसदी तक पहुंच गई है जबकि 34 और मरीजों की मौत के साथ मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत पर है।
महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 43 हजार से अधिक नए केस; ओमिक्रॉन के 238 और मरीज मिले
शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 43,211 नए केस सामने आए हैं। अब राज्य में कोरोना के 2,61,658 केस एक्टिव हो गए हैं। मुंबई में शुक्रवार को 11,317 नए कोविड के मामले दर्ज हुए हैं। प्रदेश में 19 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 238 नए केस मिले हैं।