Breaking NewsNational

कोरोना संक्रमित हुए भाजपा सांसद गौतम गंभीर, लोगों से की ये अपील

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘हल्के लक्षण दिखने के बाद, मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट करवाने की अपी करता हूं।’ गौतम गंभीर से पहले भी कई बीजेपी नेता कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए थे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। फिलहाल गौतम गंभीर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। गंभीर ने साल 2019 में पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था और ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इसके बाद से वह राजनीति में सक्रिय हैं। 2022 के आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ टीम ने उन्हें मेंटर बनाया है।

देश की राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई। यहां पॉजिटिविटी रेट गिरकर 11.79% हो गई है जो कि एक दिन पहले 13 फीसदी थी। पिछले 24 घंटे में राजधानी में 5760 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17,97,471 हो गया। वहीं पिछले 24 घंटों में 30 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई जिसके बाद इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25,650 हो गया। इस दौरान 14,836 मरीज इस महामारी को मात देने में कामयाब रहे जिन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 17,26,681 लोग ठीक हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button