आठ घंटे में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक
ऋषिकेश। प्राचीन श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर मत्था टेका। मंगलवार दोपहर तक श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर चुकी थी।
नीलकंठ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पिछले कुछ दिनों से ही श्रद्धालुओं की आमद शुरू हो गई थी। महाशिवरात्रि पर भोले बाबा के जलाभिषेक के लिए सोमवार रात्रि से ही नीलकंठ मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई थी। मंगलवार की सुबह पूरा नीलकंठ क्षेत्र श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया था। नीलकंठ मंदिर के बाहर पैदल मार्ग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की एक किलोमीटर से अधिक लंबी कतार लगी रही।
प्रातः 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक नीलकंठ महादेव मंदिर में एक लाख 250 श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके थे। नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी आमद बढ़ने के कारण नीलकंठ मोटर मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा। यहां नीलकंठ से पीपलकोटी तक करीब सात किलोमीटर लंबे जाम में पूरे दिन वाहन फंसे रहे। पुलिस को भी भीड़ को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
इसके साथ ही महाशिवरात्रि पर डोईवाला क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। वहीं लच्छीवाला में आयोजित मेले में भी ग्रामीणों ने झूलों का लुफ्त उठाया। महाशिवरात्रि पर्व पर मंगलवार अलसुबह से ही लच्छीवाला स्थित लक्षेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई। यहां भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही लच्छीवाला में आयोजित मेले का लुत्फ उठाते हुए बच्चों ने झूला झूल कर अपना मनोरंजन भी किया। तो वहीं कुछ युवा ठंडाई का भी आनंद लेते दिखे। इसी के साथ डोईवाला के ही ग्रामीण क्षेत्र कुड़कवाला, बुल्लावाला, भानियावाला, नागल बुलंदावाला, दूधली, थानो, भोगपुर, रानीपोखरी, इठारना आदि विभिन्न गांव में भी शिव मंदिरों में भारी भक्तों की भीड़ रही और उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।