चुक्खुवाला में गोलियां चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र में रविवार देररात ताबड़तोड़ गोलियां चलाने की खबर प्रकाश में आने के बाद एक्शन में आई नगर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हैं।
गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला में जन्मदिन के मौके पर जश्न में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। चुक्खुवाला में चल रही पार्टी में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, तीन अन्य युवक मौके से फरार हो गए। पांचों आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़िये : देहरादून के इंदिरा कॉलोनी में देर रात चली गोलियां, दहशत में क्षेत्रवासी
धारा चौकी के इंचार्ज मिथुन कुमार ने बताया कि सोमवार को चुक्खुवाला मोहल्ला निवासी आकाश सोनकर का जन्मदिन था। रविवार रात 12 बजते ही आकाश व उसके दोस्तों ने कुम्हार चौक पर आकर हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए। सूचना पुलिस तक पहुंची तो चीता टीम मौके पर गई। पुलिस ने मौके से आरोपी आकाश सोनकर और सावन को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं हर्ष फायरिंग में शामिल सुनील, राहुल और शुभम तीनों निवासी चुक्खुवाला फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने आकाश सोनकर और सावन के पास से पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी भी असलहे लिए हुए थे। उनके असलहों के लाइसेंस की जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है।