निर्दलीय उम्मीदवार रजनी रावत ने किया नामांकन
देहरादून। कांग्रेस नेत्री रजनी रावत ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दो जगह रायपुर एवं धर्मपुर विधानसभा सीटों से नामांकन किया। उनके नामांकन जुलूस के दौरान सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों का जमावड़ा सड़कों पर नजर आया। बताते चलें कि रजनी रावत एक कांग्रेस नेत्री होने के साथ ही प्रसिद्ध समाजसेवी भी हैं। कांग्रेस सरकार के द्वारा उन्हें महिला आयोग एवं राज्य महिला सश्क्तिकरण व बाल विकास प्राधिकरण की राज्यमंत्री भी बनाया गया है, बावजूद इसके वे कांग्रेस के विरूद्ध निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव के मैदान में उतर चुकी हैं।
उन्होंने “विनर टाइम्स” से वार्ता कर बताया कि स्थानीय जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है। आम जनता की मांग एवं सहयोग के बलबूते ही वे विधानसभा चुनाव में रायपुर एवं धर्मपुर जैसी दो सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही हैं। उनके नामांकन के दौरान उनके समर्थकों एवं मीडिया का भारी जमावड़ा नजर आया। गौरतलब है कि रजनी रावत किन्नर समाज से ताल्लुक रखती हैं और उत्तराखण्ड की राजनीति में उनका एक अलग ही स्थान है।
जहां तक उनकी लोकप्रियता की बात है बीते कुछ वर्षों में वे जनता के बीच एक पसंदीदा चेहरा बनकर उभरी हैं। अपनी लोकप्रियता के बल पर आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों में से वो किस सीट पर कितने वोट बटोर पायेंगी ये आने वाला वक्त ही बतायेगा। बहरहाल विधानसभा चुनाव में धर्मपुर एवं रायपुर जैसी दो प्रमुख सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान कर रजनी रावत ने सूबे की सियायत में एकबार फिर से हलचल मचा दी है। उनके विरोधी अब उनकी काट ढूंढने में लग गये हैं।
रिपोर्टः— विनित शर्मा