Breaking NewsNational

योगी आदित्यनाथ ने रखी रामलला के गर्भगृह की आधारशिला, कही ये बात

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास किया। सीएम योगी ने पहले गर्भगृह का विधिवत पूजन किया और उसके बाद वहां पत्थर रखकर शिलान्यास किया गया। इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि- ” गर्भगृह का शिलान्यास करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। राम मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा।”

शिला पूजन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है: सीएम

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा- ”अब मंदिर निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ेगा। अब वह दिन दूर नहीं जब भगवान राम की मूर्ति बनकर तैयार होगी। हम सब पीएम नरेन्द्र मोदी जी के आभारी हैं, जिन्होंने इसका शुभारंभ किया। इससे भारत को सम्मान मिलेगा। अयोध्या में 500 वर्ष से हिन्दू धर्म की तड़प थी। शिला पूजन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

शिलान्यास से पहले सीएम ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की

शिलान्यास से पहले सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। गर्भगृह के शिलान्यास के मौके पर देशभर से संत अयोध्या पहुंचे थे। बता दें, 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया था। इसके बाद से मंदिर निर्माण का काम तेजी से हो रहा है। मंदिर का निर्माण 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button