Breaking NewsUttarakhand

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा की मृत्यु पर व्यक्त किया गहरा शोक

देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध समाजसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने सड़क हादसे में हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि बीती रात उन्हें अप्रिय समाचार प्राप्त हुआ कि रुड़की से 20 किलोमीटर पहले मंडोली गांव में सड़क हादसे में हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा की मृत्यु हो गई है और उनकी पत्नी सुनीता शर्मा भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। सुनीता शर्मा की हालत अभी भी बेहद गंभीर बनी हुई है।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि उन्होंने गोपाल शर्मा के उपचार के लिए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में व्यवस्था की थी। कल जैसे ही इस हादसे की सूचना उन्हें मिली तो उन्होंने तत्काल पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और अपने परिचित संजय खटाना से संपर्क कर घायल सुनीता शर्मा के उपचार की व्यवस्था रुड़की के अस्पताल में करवाई।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उन्हें यह जानकारी भी मिली है कि जो एम्बुलेंस चालक गोपाल शर्मा और उनकी पत्नी सुनीता शर्मा को ला रहा था उसने शराब पी हुई थी।

गोपाल शर्मा की दोनों पुत्रियों के साथ जनसेवी भावना पांडे

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा कि बीमार गोपाल शर्मा की बेटियों द्वारा हल्द्वानी में उनके इलाज के लिए चंदा मांगने की जानकारी जब बीते दिनों उन्हें मिली तो, उन्होंने तत्काल उन दोनों बच्चियों को अपने पास बुलाया और एक लाख दस हज़ार रुपये की आर्थिक मदद भी की। उन्होंने कहा कि इन दोनों मासूम बच्चियों को पढ़ाने की जो जिम्मेदारी उन्होंने ली है, वे उसे पूरा करेंगी और आगे भी उनकी पूरी तरह से देखभाल के लिए संकल्पबद्ध रहेंगी।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रभु स्वर्गीय गोपाल शर्मा जी की आत्मा को शांति प्रदान करें व दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में दें। साथ ही उन्होंने गंभीर रूप से घायल सुनीता शर्मा के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button