Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में दोपहर 2 बजे तक 48 प्रतिशत वोटिंग

देहरादून। उत्तराखंड में 15 फरवरी यानी आज लोकतंत्र के महापर्व के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ।

लाइव अपडेट…
उत्तराखंड में दोपहर 2 बजे तक 48 % मतदान वोटिंग दर्ज की गई है। हरिद्वार में 42 प्रतिशत मतदान दर्ज हुए हैं।
 चार पोलिंग बूथों से हटाकर नई ईवीएम मशीने लगाई गई।
उत्तराखंड में 11 पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन खराब, जिसके चलते रुका मतदान। सही करने के लिए कोशिश जारी
उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। 1 बजे तक चमोली जिले में 38.62, बदरीनाख में 41.75, थराली में 35.49 और काशीपुर में 38,  पौड़ी में 35,  टिहरी में 36, उत्तरकाशी में 45, रुद्रप्रयाग में 36, अल्मोड़ा 33, ऊधमसिंह नगर 43,  नैनीताल 42, हरिद्वार 47, पिथौरागढ़ 35, चमोली 36, बागेश्वर 38, चंपावत 41, दून 37% मतदान हुआ।
दोपहर करीब एक बजे भाजपा विधायक गणेश जोशी ने किया मतदान।
– हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कॉलेज के बूथ पर हंगामा, सेक्टर मजिस्ट्रेट नरेश चौधरी ने कांग्रेस के बस्तों पर लगे झंडो को हटाने के लिए कहा। तभी सामने ही भाजपा के भी झंडे लगे होने को लेकर कहा सुनी हो गई।
– ईवीएम मशीन की बैटरी लो हो जाने से नारायणबगड़ में रुका मतदान।
– दोपहर 12.30 बजे सीएम हरीश रावत ने आईटीआई माजरा में मतदान किया।
– हरिद्वार में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। सुबह 12 बजे तक जिले में 33% मतदान हुआ है।
– उत्तरकाशी के गुदियाड़ गांव में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, मारपीट में एक घायल हुआ।
– रुड़की में पुलिस ने बसपा प्रत्याशी की गाड़ी से पकड़े एक लाख रुपये।
– उत्तरकाशी के ओसला में सुबह 11 बजे तक 0% वोटिंग।
Election 2017
–  सुबह 11 बजे तक उत्तराखंड में 26 प्रतिशत मतदान हुआ। 11 बजे तक देहरादून में 23, हरिद्वार में 28, बागेश्वर में 11, टिहरी 22 और काशीपुर में 23, कपकोट में 22.68, बागेश्वर में 21.39, पौड़ी में 20, टिहरी जिले में 20.38,  उत्तरकाशी 77, रुद्रप्रयाग 25, अल्मोड़ा 20, उधमसिंह नगर 27, नैनीताल 26, हरिद्वार 28, पिथौरागढ़ ‌जिला में 21,श्रीनगर में 22, चमोली में 22, चंपावत में 24 , चकराता में 32 प्रतिशत , धारचूला में 18, डीडीहाट में 12, गंगोलीहाट में 14 और पिथौरागढ़ क्षेत्र में 17, देवप्रयाग में 11 बजे तक 20.66 प्रतिशत वोटिंग, चंपावत में 14, लोहाघाट में 12, मंगलौर में 30.86,  विकासनगर में 21, धर्मपुर में 19.8, नरेंद्रनगर में 24.66, नैनीताल में 19.30 तक हुआ मतदान।
– सीतागंज में 11 बजे तक पड़े 32.05 और शक्तिफार्म में 36 प्रतिशत हुआ मतदान।
– हरिद्वार में BJP पर आचार स‌ंहिता के उल्लंघन का आरोप, पोलिंग बूथ की फोटो फेसबुक पर डाली। सुबह दस बजे तक चमोली में 15, उत्तरकाशी में 11 और भीमताल में 10 प्रतिशत तक हुई वोटिंग।
– सहसपुर में आचार संहिता का उल्लंघन। एक युवक बांट रहा था बेरोजगारी भत्ता कार्ड।
– सुबह दस बजे तक उत्तराखंड में 14 फीसदी मतदान हुआ। सुबह दस बजे रुड़की के लक्सर में 22% मतदान हुआ। रुद्रपुर में दस बजे तक आठ फीसदी मतदान हुआ है। दो घंटे में नैनीताल में 10 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान।
– हल्‍द्वानी में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने बूथ पर ही मांगे वोट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंट्रोल रूम में की शिकायत।
– देहरादून के लवडेल में ईवीएम खराब। मंत्री दिनेश अग्रवाल बिना वोट दिए वापस लौटे। मतदाताओं की लगी लंबी लाइन।
–  राज्य की 69 सीटों पर दो घंटे से मतदान जारी है।
– सुबह नौ बजे तक देहरादून में पांच प्रतिशत, रायपुर में पांच प्रतिशत, कैंट में 4.1 प्रतिशत, धर्मपुर में 5.12, सहसपुर में 7.5, विकासनगर में सात प्रतिशत, डोईवाला में पांच प्रतिशत, ऋषिकेश में पांच प्रतिशत, मसूरी में सात प्रतिशत और चकराता में छह प्रतिशत मतदान हुआ है।
– उत्तरकाशी के पुरोला में चार पोलिंग बूथों पर मतदान का बहिष्कार। सड़क न बनने से लोग नाराज।
– हल्‍द्वानी में वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने किया मतदान।
– रुड़की ढाढ़ेकी गांव में दो ईवीएम मशीन खराब होने से करीब एक घंटे मतदान बाधित रहा।
– उत्तराखंड में सुबह नौ बजे तक छह फिसदी होने की खबर है। अल्मोड़ा में सात प्रतिशत तक हुआ मतदान। हरिद्वार में कहीं आठ तो कहीं दस प्रतिशत तक हुआ मतदान। उत्तरकाशी में एक घंटे में सात प्रतिशत मतदान हुआ।
– निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने देहरादून में किया मतदान। हल्‍द्वानी में भाजपा नेता विशन सिंह चुफाल ने किया मतदान। हरिद्वार में बाबा रामदेव में किया मतदान।
– नई टिहरी में विधायक और मंत्री दिनेश धनै ने किया मतदान। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और उनकी बेटी ने किया मतदान।
– मुक्तेश्वर स्थित पोलिंग बूथ में ईवीएम मशीन खराब।
– श्रीनगर गढ़वाल में सुबह 8 बजकर 36 मिनट तक मतदान ने नहीं पकड़ी रफ्तार।
– मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाने पर रोक है। सुरक्षा कर्मियों से मतदाताओं से नोंकझोंक भी खबर है।
– हल्‍द्वानी में सुबह‌ 8:23 पर ललित महिला इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ नं. चार पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है।
– मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर लोगों की भीड़ जुट रही है। देहरादून, रुड़की, गोपेश्वर, नैनीताल सहित सभी पोलिंग बूथों पर मतदान चल रहा है।
– देहरादून के कांवली स्थित बारातघर में बने पोलिंग बूथ पर वोट कुसुम तोमर में पहला वोट डाला। उनका कहना है कि उन्होंने राज्य को अच्छा मुख्यमंत्री देने के लिए वोट डाला है।
– राज्य के विकास के लिए वोट करने के लिए लोग उत्साहित दिखे। सुबह सात बजे से मत‌ाधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथों पर लोग जुटना शुरू हो गए। बुधवार को उत्तराखंड में मौसम साफ होने के चलते मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button