Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड: शाम 5 बजे तक हुआ 68 प्रतिशत मतदान
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को लोकतंत्र के महापर्व के लिए सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ। राज्य में शाम पांच बजे तक 68 प्रतिशत मतदान हुआ। 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड में 67.22 प्रतिशत मतदान हुआ था।
उत्तराखंड में वोटिंग संपन्न हो गई। शाम पांच बजे उत्तराखंड में 68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। देहरादून में शाम पांच बजे तक 67 फीसदी मतदान हुआ।वहीं ऊधमसिंहनगर में 70, चंपावत में 62, टिहरी में 60, उत्तरकाशी में 73, पौड़ी में 62 चमोली में 59.29, बदरीनाथ में 62.63, रुद्रप्रयाग में 63, नैनीताल में 70, हरिद्वार में 70, अल्मोड़ा में 53, पिथौरागढ़ में 60, थराली में 55.69 प्रतिशत मतदान हुआ।