सचिवालय और विधानसभा ने अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय ने यूजेवीएन को नौ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में विधानसभा ने यूपीईएस को 73 रन से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अन्य मैचों में हाई कोर्ट नैनीताल व आबकारी विभाग ने जीत दर्ज की।
रेंजर्स ग्राउंड में सचिवालय व यूजेवीएन के बीच पहला मैच खेला गया। यूजेवीएन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिराज के अर्द्धशतक (54) व विजयंत नायर (नाबाद 20) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 125 रन बनाए।
सचिवालय के लिए मनोज सनवाल व अमित तोमर ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में सचिवालय ने टीएच खान के नाबाद अर्द्धशतक (71), अनिल नेगी (15) व अमित घई (नाबाद 25) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 16.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दूसरा मैच विधानसभा व यूपीईएस के बीच खेला गया। विधानसभा ने पहले खेलते हुए आदर्श कुमार (40), बीएस नेगी (22) व शुभम (17) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 144 रन बनाए। यूपीईएस के विश्वास राठी, लोकेंद्र व मनीष ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपीईएस की टीम 11.5 ओवर में 69 रन पर सिमट गई। विश्वास (23) व गुंजन (12) ने सर्वाधिक योगदान दिया। विधानसभा के लिए शुभम, फैजल रहमान व राजेंद्र चौधरी ने तीन-तीन विकेट झटके।
उधर, स्पोर्टस कॉलेज में हाई कोर्ट नैनीताल व कृषि विभाग के बीच पहला मैच खेला गया। हाई कोर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरीश (24), रमेश जोशी (34) व कुंदन सिंह (21) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 160 रन बनाए।
कृषि विभाग के देवेंद्र व मुकेश ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में कृषि विभाग की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी। उस्मान खान (33), अरुण राणा (19) व अतुल शर्मा (15) ने सर्वाधिक योगदान दिया।
हाई कोर्ट के जयदीप व सुरेंद्र ने दो-दो विकेट चटकाए। दूसरा मैच आयकर विभाग व आबकारी विभाग के बीच खेला गया। आयकर विभाग ने पहले खेलते हुए रोबिन मौर्य (28), विशाल (19) व लोकेश नौटियाल (15) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 107 रन बनाए।
जवाब में आबकारी विभाग ने प्रमोद (37), लक्ष्मण सिंह (17) व अंकित चौहान (नाबाद 29) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 18 ओवर में दो विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।