जनसेवी भावना पांडे ने की मांग, अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के लिए हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाई जाए
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एकबार फिर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रोष जताया। साथ ही उन्होंने हत्यारों को फांसी की सज़ा दिये जाने की मांग की है।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के लिए इस हत्याकांड की सीबीआई से जाँच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि हत्यारोपी रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखता है, उसका परिवार एसआईटी की जांच को भी प्रभावित कर सकता है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि इस हत्याकांड की कवरेज कर रहे कुछ पत्रकारों को हत्यारोपियों के करीबियों द्वारा धमकियां दिये जाने की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में ये कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि हत्याकांड से जुड़े आरोपियों के हौंसले अभी भी बुलन्द है। ऐसा प्रतीत होता है मानों उन्हें किसी का भय नहीं है या फिर यूं कहा जाए कि किसी बड़ी हस्ती का संरक्षण व वरदहस्त प्राप्त है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि इस मामले से जुड़े वीआईपी गेस्ट के नाम का भी खुलासा किया जाए और जल्द ही उस गुनहगार का नाम सामने आना चाहिए जिसकी वजह से इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज बहन-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं।
देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में तेजी से बाहरी राज्यों के लोग काबिज होते जा रहे हैं। यही नहीं पड़ोसी राज्यों के लोग यहाँ धड़ल्ले से बड़ी-बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कुकुरमुत्ते की तरह तेजी से पनप रहे और निरन्तर बढ़ते जा रहे अवैध रिसॉर्ट, स्पा सेंटर्स व होमस्टे पर तत्काल ताले लगाए जाएं। तभी देवभूमि शर्मसार होने से बच पाएगी।