पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती पर अजय सोनकर ने किया नमन
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने महान वैज्ञानिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने डॉ. कलाम को याद करते हुए कहा- “भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन्। उनके ज्ञान और आदर्श जीवन से प्रज्ज्वलित ज्योत सर्वदा युवाओं का मार्ग प्रशस्त करती रहेगी।”
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि भारत के मिसाइलमैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है। भारत रत्न अब्दुल कलाम की जयंती पर 15 अक्टूबर को वर्ल्ड स्टूडेंट डे मनाया जाता है। साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए हमेशा उन्हें याद किया जाएगा। 15 अक्टूबर 2010 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई घोषणा के बाद हर वर्ष 15 अक्टूबर को अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि डॉ. कलाम एक ऐसे व्यक्ति थे जिनका हर कोई मुरीद है। कलाम भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाईयों पर ले गए। रक्षा क्षेत्र में भी उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। डॉ. कलाम को भारत के मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है। सभी के चहेते डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर उन्हें शत-शत नमन।