Breaking NewsNational

पुणे में बारिश बनी मुसीबत, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में देर रात से हो रही तेज बारिश ने कहर बरपा रखा है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। जलभराव में फंसे 12 लोगों को फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू किया। सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि स्कूटर तक बहने लगे। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

गाड़ियों की आवाजाही ठप 

पुणे के आलंदी रोड पर इतना पानी भरा है की गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है। लुल्ला नगर बिबवेवाडी रोड पानी काफी भर गया है और इस पानी में तेज लहरें भी उठ रही हैं। यहां पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि स्कूटर को भी संभाल पाना मुश्किल हो रहा है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्कूटर सवार सड़क पर पानी की तेज लहरों के बीच अपने स्कूटर को संभालने की कोशिश कर रही है। स्कूटर चालक को स्कूटर को पानी के बहाव के बीच रोकने में मुश्किल हो रही है । उधर, मौसम विभाग ने आज भी शहर में तेज बारिश की आशंका जताई है।

शहर के कई इलाकों में जलभराव

कल देर शाम को जब रणजी शहर क्षेत्र में भारी बारिश हुई तो दमकल के कंट्रोल रूम में पानी रिसने व अन्य घटना की सूचना मिली। आज सुबह 4 बजे येवलेवाड़ी श्मशान के पास  जलभराव और कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। विशेष रूप से मंगलवार पेठ के पास भारी जलभराव के कारण एक परिवार पानी में फंस गया।

दमकल विभाग ने फंसे परिवार का किया रेस्क्यू

परिवार के पानी में फंसे होने की सूचना स्थानीय नागरिक पल्लवी जावले ने जैसे ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे को दी। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने 03 बच्चियों, 01 महिला और 01 पुरुष समेत कुल 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दमकल कर्मचारी टंडेल राजाराम केदारी ने  छोटी बच्चियों को अपने कंधों पर उठा कर उनका रेस्क्यू किया। दमकल विभाग के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की। इस रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button