ईगास-बग्वाल के अवकाश की घोषणा का जनसेवी अजय सोनकर ने किया स्वागत
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई ईगास-बग्वाल के अवकाश की घोषणा का स्वागत किया है।
जनसेवी सोनकर ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोकपर्व “ईगास-बग्वाल” को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में राजकीय अवकाश की घोषणा की है। यह दूसरा मौक़ा होगा जब उत्तराखण्ड में लोकपर्व ईगास को लेकर अवकाश घोषित किया गया हो। इससे पूर्व पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा “ईगास बग्वाल” पर राजकीय अवकाश की घोषणा की गई थी।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि “ईगास बग्वाल” का पर्व हम उत्तराखण्ड वासियों के लिए विशेष महत्व रखता है। यह हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें। नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुड़ी रहे, प्रदेश सरकार इसी प्रयास में जुटी है। धामी सरकार के इस कदम की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है।