देश के महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की जयंती पर जनसेवी अजय सोनकर ने किया नमन
देहरादून। बटुकेश्वर दत्त का नाम हमारे देश के महान क्रांतिकारियों में गिना जाता है। देश को आजाद करवाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज उनकी जयंती है और हर कोई इन्हें याद कर रहा है। बटुकेश्वर दत्त की जयंती पर प्रसिद्ध जनसेवी अजय सोनकर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने देश के महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा- “स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।”
बटुकेश्वर दत्त का स्मरण करते हुए अजय सोनकर ने कहा कि देश को आजाद करवाने में बटुकेश्वर दत्त का काफी योगदान रहा है। कम ही आयु में वे भारत की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे। कहा जाता है कि वे काफी निडर हुआ करते थे और भगत सिंह के साथ मिलकर उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय विधानसभा पर बम फेंक था। वे हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य हुआ करते थे और इस दौरान ही उन्होंने बम बनाना सिखा था। 8 अप्रैल, साल 1929 में नई दिल्ली में केंद्रीय विधानसभा पर बम फेंकने के बाद बटुकेश्वर को गिरफ्तार कर लिया था और जेल में डाल दिया गया था। देश के महान क्रांतिकारी श्री बटुकेश्वर दत्त जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।