Breaking NewsUttarakhand

कक्षा छह की छात्रा से बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म

देहरादून। रायपुर के रांझावाला में कक्षा छह की छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी एक बुजुर्ग है और रुपयों का लालच देकर कई दिनों से छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था। परिजनों ने पुलिस से यह शिकायत सात मार्च को की थी, मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को यह बात पता चलने पर क्षेत्रीय लोग भड़क गए और ङ्क्षहदूवादी संगठनों के साथ एक होजरी की दुकान में तोडफ़ोड़ और पथराव कर दिया। सूचना पर आसपास के थानों से फोर्स मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा। उधर, पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, 11 वर्षीय पीड़ि‍ता स्कूल में मनमाने तरीके से पैसे खर्च करती थी। इसकी जानकारी स्कूल टीचर को हुई तो उसने छात्रा के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने बताया कि वह तो उसे ज्यादा रुपये देते ही नहीं। छात्रा से उसके माता-पिता ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि रुपये पड़ोस में रहने वाला बुजुर्ग नूर हसन देता है। इसके बाद जो कुछ छात्रा ने परिजनों को बताया, वह सुन उनके पांव तले जमीन खिसक गई। आरोप है कि बुजुर्ग छात्रा को रुपये का लालच देकर उससे दुष्कर्म करता था।  बताया जा रहा है कि यह शिकायत लेकर छात्रा के माता-पिता सात मार्च को रायपुर थाने गए थे, लेकिन मेडिकल परीक्षण की बात कहकर उन्हें लौटा दिया।
 शुक्रवार को यह जानकारी ङ्क्षहदूवादी संगठनों को हुई। इसके बाद रांझावाला में चक्की नंबर-चार पर करीब 50 लोग एकत्र हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस बीच किसी ने बताया कि नूर हसन का बेटा खुर्शीद पास की एक होजरी की दुकान पर काम करता है। यह पता चलते ही भीड़ बेकाबू हो गई और होजरी की दुकान पर टूट पड़ी। भीड़ ने दुकान के शीशे, काउंटर, कुर्सियां तोड़ दीं और सामान बाहर निकालकर आग के हवाले कर दिया। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। बवाल की सूचना मिलने पर आसपास के थानों और मतगणना के मद्देनजर लगाई गई फोर्स को रांझावाला बुला लिया गया। फोर्स के पहुंचते ही प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए।
एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी नूर हसन (लगभग 80 वर्ष) पुत्र अजीम बख्श को दोपहर में ही क्लेमेनटाउन से गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, तोडफ़ोड़ के मामले में होजरी दुकान के स्वामी ओम प्रकाश शर्मा की तहरीर के बाद मोहन पाल पुत्र ओम प्रकाश पाल निवासी हाथीखाना चौक रायपुर, संजय पाल व भावना शर्मा निवासी जीएमएस रोड, विकास वर्मा निवासी घंटाघर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से मोहन पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisements
Ad 13

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button