Breaking NewsBusinessNational

बजट लाया बड़ी खुशखबरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ये ऐलान

Union Budget 2023: पिछले वित्त वर्ष के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) हेतु 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। सरकार ने यह योजना 2015 में शुरू की थी।

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार की बहुआयामी योजना पीएम आवास योजना को लेकर बाड़ा ऐलान किया है। बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना के खर्च को 66% बढ़ा दिया है। वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि देश के सभी लोगों का अपना घर हो और इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक कर रही है। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) हेतु 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। सरकार ने यह योजना 2015 में शुरू की थी।

प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए कौन पात्र है?

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – रु. 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार।

निम्न आय वर्ग (LIG) – रु. 3 लाख से रु. 6 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार।

मध्यम आय वर्ग I (MIG I) – रु. 6 लाख से रु. 12 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार।
मध्यम आय वर्ग II (MIG II) – रु. 6 लाख से रु. 12 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार।
महिलाएं जो EWS और LIG कैटेगरी से संबंधित हैं।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)।

क्‍या मिलते हैं लाभ 

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) आपको अपना घर बनाने के लिए आर्थिक रूप से मदद करती है। पीएमएवाई-जी में आप छह लाख रुपये का लोन सालाना छह फीसदी तक की ब्याज दर पर ले सकते हैं। अगर आपको घर बनाने के लिए इससे ज्यादा रकम चाहिए तो आपको उस अतिरिक्त रकम पर आम ब्याज दर से लोन लेना होगा।

जानिए कैसे करें आवेदन 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना खासतौर पर ग्रामीण भारत में रहने वाले लोगों के लिए तैयार की गई है। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सरकार ने मोबाइल आधारित आवास ऐप तैयार की है।

आइए जानतें हैं एप के जरिए कैसे करें आवेदन – 

  • गूगल प्ले स्टोर से प्रधानमंत्री आवास योजना की एप को  डाउनलोड करें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें रजिस्‍टर करें।
  • यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा।
  • ओटीपी से लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियां भरें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button