Breaking NewsBusinessNational

दमदार फीचर्स के साथ 3 नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है मारुती, जानिए पूरी डिटेल्स

भारत की सबड़े बड़ी कार निर्माता कंपनी इस साल के मध्य तक अपनी तीन नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं इनकी पूरी डेटेल्स।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड इस साल ऑटो एक्सपो में अपनी नई SUVs से पर्दा उठाया था। अब सामने आ रही जानकारी के मुताबिक कंपनी  साल 2023 के मध्य तक अपनी तीन SUVs को लॉन्च कर सकती है। जो लोग इन कारों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उन्हें बताते हैं कि ये कारें कब लॉन्च होंगी और इनके फीचर्स कैसे होंगे।

Maruti Suzuki Brezza CNG

कंपनी ने जिन SUVs को लॉन्च करने वाली है, उनमें पहला नंबर Maruti Suzuki Brezza CNG का आता है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी अगले कुछ हफ्तों के अंदर इसे मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे मार्च के के अंतिम सप्ताह तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। कूछ सूत्रों का दावा है कि कंपनी इसे फरवरी के अंत तक भी लॉन्च कर सकती है। बता दें कि ऑटो एक्सपो में Brezza CNG अनोखे सैटिन ब्लू कलर में नजर आई थी। इस SUV में 1.5 लीटर का K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 88PS और 121.5Nm का टॉर्क पीक जेनरेट करता है। इसका इंजन 27 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है।

Maruti Suzuki Fronx

नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी नई Maruti Suzuki Fronx को मिड मार्च तक लॉन्च कर सकती है। इस SUV को क्रॉसओवर ग्रैंड विटारा और प्रीमियम हैचबैक बलेनो का मिश्रण बताया जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस मॉडल को अब तक 5,000 प्रीम बुकिंग मिल चुकी है। Maruti Suzuki Fronx में चार सिलेंडर वाला 1.2-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और तीन सिलेंडर वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। पहला इंजन 100 PS और 147.6nm का टॉर्क पीक जेनरेट कर सकता है। जबकि दूसरा इंजन 90PS और 113nm का टॉर्क पीक जेनरेट कर सकता है।

Maruti Suzuki Jimny

मारुती सुजुकी की इस साल लॉन्च होने वाली तीसरी SUV है- ऑफ रोडर Jimny। ऐसा कहा जा रहा है कि यह एसयूवी इस साल मई तक लॉन्च की जा सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया गया है कि कंपनी 24 मई को ये एसयूवी लॉन्च करेगी। कंपनी की यह एसयूवी लैडर फ्रेम पर बनी है, जिसमें 2H, 4H और 4L लो-रेंज ट्रांसफर गियर भी शामिल हैं। इसमें चार सिलेंडरों वाला 1.5 लीटर का एस्पिरेटेड K15C डुअलजेट इंजन दिया गया है, जो 104.8 PS और 134.2Nm का अधिकतम टॉर्क पीक जेनरेट करता है। ऑफ रोड ड्राइविंग के लिए यह एक जबरदस्त एसयूवी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button