केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों का पंजीकरण रोका, ये है वजह
खराब मौसम की वजह से केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों का पंजीकरण रोका
देहरादून। केदार घाटी में आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जारी किया है। उधर, मौसम की चेतावनी को देखते हुए सरकार ने केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण रोक दिया है।25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे लेकिन केदारघाटी में गत दिनों से रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक केदारनाथ में मौसम से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 29 अप्रैल तक केदार घाटी में मौसम खराब रहेगा।
मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। 25 से 29 अप्रैल तक केदारनाथ यात्रा के लिए 96798 तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है जबकि अब तक 633074 यात्री पंजीकरण कर चुके हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर्यटन विभाग की ओर से केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण करने वाले यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से मौसम संबंधित जानकारी दी जा रही है। साथ ही सरकार ने फिलहाल केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पंजीकरण रोक दिया है।
सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यात्रा संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित रूप से उच्च स्तर से समीक्षा की जा रही है। केदारनाथ घाटी में आगामी एक सप्ताह के लिए मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। श्रद्धालुओं से अपील है कि मौसम की जानकारी लेने के बाद ही केदारनाथ धाम की यात्रा करें। – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में तीन घंटे हुई बर्फबारी
रविवार को केदारनाथ में शाम साढ़े चार बजे से बर्फबारी शुरू हुई। लगातार तीन घंटे तक बर्फबारी होने से इलाके में ठंड में खासा इजाफा हुआ। इस दौरान यात्रा से जुड़े सभी कार्य बंद करने पड़े हैं। इससे पूर्व धाम में सुबह से मौसम साफ था और धूप खिली हुई थी। लेकिन चढ़ने के साथ यहां सूरज की तेज तपन से बर्फ भी पिघलती रही। लेकिन अपराह्न बाद मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा और शाम चार बजे से तेज बर्फबारी होने लगी। देर शाम तक धाम में बर्फबारी होती रही, जिसके चलते वहां मौजूद हक-हकूकधारी, यात्रा ड्यूटी तैनात अधिकारी-कर्मचारी व अन्य लोग कमरों में कैद हो गए।