एक्टिव मोड में हरदा, एक तीर से साधे कईं निशाने
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्य की राजनीति में सक्रिय रहेंगे दिल्ली से उनका मन भर गया। संदेश साफ फिलहाल अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रावत ने स्वघोषित रूप से पार्टी की कमान थाम ली है।
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्य की राजनीति में सक्रिय रहेंगे, दिल्ली से उनका मन भर गया। यह हमने नहीं, स्वयं हरीश रावत ने कहा है। इंटरनेट मीडिया में रावत ने यह एलान तब किया, जब एग्जिट पोल में कर्नाटक में कांग्रेस की जीत तय बता दी गई।
रावत ने लिखा, ”कांग्रेस नेतृत्व को जीत की बधाई देने दिल्ली पहुंचूंगा, राजनीतिक उद्देश्य से मेरा यह दिल्ली का अंतिम प्रवास होगा। 2017 में कांग्रेस की हार हुई, संपूर्ण नेतृत्व मेरे हाथ में था। यदि कांग्रेस का नुकसान हुआ, तो उसकी भरपाई का प्रयास भी मुझे ही करना होगा।”
संदेश साफ, फिलहाल अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रावत ने स्वघोषित रूप से पार्टी की कमान थाम ली है। ऐसा ही कुछ 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भी हुआ था। मतलब, प्रदेश अध्यक्ष, नेता विधायक दल अपना काम करते रहें, रावत ने अपना कर दिया।