Breaking NewsUttarakhand

आप सभी को वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, देश में सबसे तेज गति की इस नयी ट्रेन सर्विस की राज्य को जरूरत है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के चलते ही संभव हुआ।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए पीएम मोदी एवं रेल मंत्री वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस ट्रेन को राज्य के विकास को नई गति देने वाला बताते हुए शीघ्र ही पहाड़ों में भी कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर डबल इंजन दौड़ने की उम्मीद जताई है। उन्होंने उत्तराखंड को दी गयी इस सौगात को ऐतिहासिक बताया।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, देश में सबसे तेज गति की इस नयी ट्रेन सर्विस की राज्य को जरूरत है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के चलते ही संभव हुआ। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के आर्थिक विकास में व्यापारिक एवं पर्यटन गतिविधियों मे महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए धामी सरकार केंद्र के सहयोग से लगातार कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम कर रही है।  वंदे भारत ट्रेन का तौहफा इसी कड़ी में स्थानीय यात्रियों एवं पर्यटकों के सफर के समय को कम करते हुए सुविधाओं को अधिक विस्तार देने में लाभकारी साबित होगा।

उन्होने विश्वास जताते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब पहाड़ के बच्चों को रेल देखने के लिए मैदान में नहीं आना होगा। इसके अलावा सामरिक, आर्थिक एवं पर्यटन की गतिविधियों को पहाड़ में रेलमार्ग का नया रास्ता मिलेगा। उम्मीद है कि एक दिन ट्रेन के जरिए ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक पहाड़ों में विकास पटरी पर दौड़ेगा।

डॉ. अभिनव कपूर ने अपना मत रखते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व में रेल यात्रा किराये में उपलब्ध 40 प्रतिशत छूट, जो अब बन्द है, को पुनः लागू किया जाए क्योंकि वरिष्ठ नागरिक भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से करदाता के रूप मे वृद्धावस्था मे भी अपना योगदान दे रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button