जनसेवी अजय सोनकर ने दी विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि हर साल जून माह की 7 तारीख का दिन ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। इसका मकसद लोगों को खाद्य सुरक्षा के महत्व को समझाना है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस अवसर पर हम सबकी थाली में भोजन देने वाले अन्नदाता किसान भाइयों को नमन।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि हर साल जून माह की 7 तारीख का दिन ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। इसका मकसद लोगों को खाद्य सुरक्षा के महत्व को समझाना है। शरीर को सेहतमंद बनाए रखने में खानपान का रोल सबसे खास होता है, लेकिन लोगों की खाने की आदतों और जरूरतों को देखते हुए अब कई सारी चीज़ों को बनाने और उगाने का तरीका बदल चुका है। उनमें तरह-तरह के केमिकल्स मिलाए जा रहे हैं। तो लोगों को दूषित भोजन और पानी के नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 7 जून को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि शुद्ध पौष्टिक और मिलावट रहित भोजन हर नागरिक का अधिकार है, यह सुनिश्चित करना और सुरक्षित मानकों को बनाए रखने के लिए हम सबका सजग और जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। आइए, इस अवसर पर हम सभी मिलकर संकल्प लें कि स्वयं भी खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक रहेंगे और समाज को भी जागरूक करेंगे। खाद्य पदार्थों की बर्बादी पर अंकुश लगाएंगे तथा सुरक्षा मानकों के मुताबिक सदैव पौष्टिक आहार ग्रहण करेंगे।