यूसीसी कमेटी द्वारा ड्राफ्ट तैयार करने पर जनसेवी अजय सोनकर ने व्यक्त की संतुष्टि
भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा कि एक समान कानून मिलने के क्रम में ड्राफ्ट कमेटी की घोषणा सभी उत्तराखंड वासियों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने यूसीसी कमेटी के ड्राफ्ट तैयार करने पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे आम जनता के हित में बड़ा कदम बताया है।
भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा कि एक समान कानून मिलने के क्रम में ड्राफ्ट कमेटी की घोषणा सभी उत्तराखंड वासियों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई है। समिति, उपसमिति की आंतरिक व समाज के विभिन्न वर्गों के साथ की गई सैकड़ों बैठकों का नतीजा ड्राफ्ट के रूप में हम सबके सामने आने वाला है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि ड्राफ्ट कमेटी ने इस पूरी प्रक्रिया में राज्य के कोने-कोने एवं हर वर्ग से लिए गए सुझावों और देश के विशेषज्ञों से किए संवाद की विस्तृत प्रक्रिया को जनसामान्य के सामने रखा है, उससे इस विषय पर उठाए जा रहे विवादों पर भी विराम लग जाना चाहिए।
अजय सोनकर ने कहा कि इस मामले को लेकर आरोप लगाने वाले तमाम लोगों ने तो हमेशा राजनीतिक मकसद से इस प्रक्रिया को बाधित करने का ही प्रयास किया है। साथ ही राजनीतिक पार्टी होने के नाते जब उनके विचार जानने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने बहानेबाजी करते हुए इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया से ही किनारा कर लिया। वाकई ये बहुत अफसोस की बात है, जिससे प्रदेशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं।