Breaking NewsUttarakhand

समस्त देशवासियों को कांवड़ यात्रा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर

उन्होंने कहा कि एक बार फिर से हरिद्वार में कांवड़ मेले की रौनक लौट आई है, वहीं शिवशंभू के भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। धर्मनगरी का माहौल बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों आयोजित की जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी शिव भक्तों को हरिद्वार की पवित्र कांवड़ यात्रा एवं धर्मनगरी के प्रसिद्ध कांवड़ मेले की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। साथ ही महादेव के भक्त सभी कांवड़ियों का उत्तराखंड की पावन धरती पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

उन्होंने कांवड़ यात्रा के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से करोड़ों की संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त पैदल कांवड़ लेकर हरिद्वार की पवित्र व सुप्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर पहुंचते हैं एवं यहां मां गंगा की गोद में डूबकी लगाकर, शिवजी के जलाभिषेक हेतु गंगाजल लेकर जाते हैं।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी किन्तु हालात सामान्य होने पर पुनः इस यात्रा का संचालन शुरू कर दिया गया। एक बार फिर से हरिद्वार में कांवड़ मेले की रौनक लौट आई है, वहीं शिवशंभू के भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। धर्मनगरी का माहौल बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। सरकार व प्रशासन द्वारा भी कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन हेतु सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button