Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड को विशेष सहायता मिलने पर अजय सोनकर ने जताया केंद्र का आभार

भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा कि पेयजल, स्वास्थ्य एवं सड़क सहित अन्य जनसरोकारों से जुड़े महकमों के लिए धन आवंटन से यह योजनाएं गति पकड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ी है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को विशेष सहायता (ऋण) के लिए 951 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।

भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा कि पेयजल, स्वास्थ्य एवं सड़क सहित अन्य जनसरोकारों से जुड़े महकमों के लिए धन आवंटन से यह योजनाएं गति पकड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ी है और उत्तराखंड आगामी दशक के सर्वश्रेष्ठ राज्य की दिशा की ओर अग्रसर है। राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ी है जिसका असर स्वाभाविक तौर पर व्यावसायिक गतिविधियों पर पड़ रहा है जिससे रोजगार की संभावनाएं बढ़ी हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार प्रदेश को विकासपथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने राज्य को मिली विशेष सहायता के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विशेष सहायता पैकेज से प्रदेश में विकास की गति को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 951 करोड़ की यह मदद, प्रदेश में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आकार देगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button