Crime : सांप दिखाकर लूटने वाले 2 सपेरे गिरफ्तार, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
हरियाणा के गुरुग्राम में सांप दिखाकर लोगों से लूटपाट करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों लोग पेशे से सपेरे हैं।
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में साधु का भेष बनाकर और लोगों को सांपों से डराकर लूटने के आरोप में दो सपेरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने यातायात सिग्नल पर कार या ऑटो रिक्शा में सवार कई लोगों पर सांप छोड़ कर उन्हें लूटा है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो सांप बरामद कर वन्य जीव विभाग को सौंप दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि 22 साल के रोहित नाथ और 26 साल के शाकिब नाथ को शनिवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह मामला तब सामने आया जब 36 साल की सादिया वानी ने सेक्टर-53 थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया कि साधु के भेष में आए दो लोगों ने उन पर सांप छोड़ दिया और उनसे 2,000 रुपये लूट लिए।
पुलिस ने क्या कहा?
उनकी शिकायत के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई जब वह ऑटो-रिक्शा में कहीं जा रही थी। सेक्टर-53 थाने के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया, “ संदिग्ध दिल्ली से गुरुग्राम आते थे और शहर के विभिन्न स्थानों पर यात्रियों को सांप दिखाकर लूटने के बाद वापस लौट जाते थे।”