Breaking NewsNational
आप ने किया अमानतुल्ला को निलंबित
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आज कुमार विश्वास पर टिप्पणी करने वाले विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक समिति के गठन की घोषणा की। खान ने विश्वास पर भाजपा से सांठगांठ करने के आरोप लगाये थे।
पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि खान ने विश्वास के खिलाफ जो कुछ बोला था उस पर पीएसी ने नाराजगी जताई थी और समिति से उनका इस्तीफा भी मंजूर हो गया था। सिसोदिया ने विश्वास को पार्टी की राजस्थान इकाई का प्रभारी बनाने की घोषणा भी की।
सिसोदिया के साथ मौजूद आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि मैं उन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूँ जो मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे। विश्वास ने कहा कि हमें उन कार्यकर्ताओं के विश्वास को नहीं तोड़ना है जिन्होंने बड़ी मेहनत से एक आंदोलन के माध्यम से पार्टी को खड़ा किया।
उल्लेखनीय है कि विश्वास की नाराजगी दूर करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिसोदिया और अन्य पार्टी नेताओं के साथ मंगलवार देर रात विश्वास के गाजियाबाद स्थित आवास पहुंचे थे जहां लंबी बैठक हुई थी।