मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजयादशमी के पावन अवसर पर दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन हमें सदैव सत्य के पथ पर आगे बढ़ते हुए एक श्रेष्ठ समाज और महान राष्ट्र के निर्माण की प्रेरणा देता रहा है।
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजयादशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री धामी ने कहा- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम द्वारा असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की और अहंकार पर सदाचार की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन हमें सदैव सत्य के पथ पर आगे बढ़ते हुए एक श्रेष्ठ समाज और महान राष्ट्र के निर्माण की प्रेरणा देता रहा है। आइए, इस अवसर पर हम संकल्प लें कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मानवता के नैतिक मूल्यों व सद्गुणों को बढ़ावा देते हुए हम देवभूमि उत्तराखण्ड को एक आदर्श और सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम और माँ दुर्गा का आशीर्वाद हम सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और सफलता लेकर आये, इन्ही मंगलकामनाओं के साथ एक बार पुनः आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।