जीआरडी एकेडमी बिहारीगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक स्पोर्ट्स डे
इस अवसर पर अनेक दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें 50 मी., 100 मी., 200 मी., 400 मी., रिले रेस इत्यादि के साथ छोटे बच्चों की लेमन स्पून रेश, थ्री लेग आदि रेस हुई।
बिहारीगढ़। जीआरडी एकेडमी बिहारी गढ में 8 नवंबर 2023 को वार्षिक खेल सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन राजा सिंह, डायरेक्टर लता गुप्ता एवं प्रधानाचार्य रवीन्द्र नेगी द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति द्वारा प्रतियोगिता पर चार चांद लगा दिये।
इस अवसर पर अनेक दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें 50 मी., 100 मी., 200 मी., 400 मी., रिले रेस इत्यादि के साथ छोटे बच्चों की लेमन स्पून रेश, थ्री लेग आदि रेस हुई। जिसमें समग्र प्रदर्शन में अजीत हाऊस ने प्रथम, फतेह हाऊस ने द्वितीय एवं जुझार हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के चेयरमैन राजा सिंह, डायरेक्टर लता गुप्ता, प्रधानाचार्य रवीन्द्र नेगी एवं समिति के सदस्य कबीर ओबराय द्वारा मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता में एडमिन ऑफिसर पूजा कम्बोज, समस्त स्कूल स्टाफ एवं सभी बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। अन्त में प्रधानाचार्य द्वारा सम्पूर्ण प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित कर रहे पीटी शिक्षक पंकज कुमार का विशेष धन्यावाद किया गया।