Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में इन अहम फैसलों पर लगी मुहर

Uttarakhand Cabinet Meeting : कन्याधन योजना के लाभ से वंचित रह गईं 35088 बेटियों को लाभ देने का फैसला किया है। उन्हें 15,000 की दर से धनराशि मिलेगी। इस पर सरकार 52 करोड़ 63 लाख रुपये खर्च करेगी।

देहरादून। तीन राज्यों में भाजपा की शानदार जीत का उत्साह प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में भी नजर आया। छात्रों, बेटियों और गांवों तक जनसुविधाओं की राह खोलते हुए धामी सरकार ने अपने फैसलों में लोकसभा चुनाव की तैयारी के संकेत भी साफ कर दिए। बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 250 से कम आबादी वाले 3177 गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना को मंजूरी दी गई। प्रेस ब्रीफिंग में सचिव (मंत्रिपरिषद) शैलेश बगौली ने बताया कि इसमें 1142 ऐसे गांव भी हैं, जो मानक पूरे नहीं करते। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में शिक्षकों के 15 दिन से छह महीने की छुट्टी पर जाने की स्थिति में भी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।

प्रति वादन के हिसाब से सहायक अध्यापक और प्रवक्ता रखने की अनुमति

कैबिनेट ने ऐसी स्थिति में माध्यमिक शिक्षा विभाग को प्रति वादन के हिसाब से सहायक अध्यापक और प्रवक्ता रखने की अनुमति दे दी है। ऐसे 1500 से 2000 शिक्षक रखे जा सकेंगे। कैबिनेट ने वर्ष 2009 से वर्ष 2016-17 के दौरान आवेदन के बावजूद कन्याधन योजना के लाभ से वंचित रह गईं 35088 बेटियों को लाभ देने का फैसला किया है। उन्हें 15,000 की दर से धनराशि मिलेगी।

इस पर सरकार 52 करोड़ 63 लाख रुपये खर्च करेगी। छात्र-छात्राओं को आधुनिक और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए प्रदेश में 559 उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना होगी। उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में ऐसे विद्यालय का चयन किया जाएगा, जिसके 15 किमी की परिधि में अधिक से अधिक राजकीय हाईस्कूल एवं राजकीय इंटर कालेज संचालित हों। इन पर 240 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा बधाई व धन्यवाद संदेश

कैबिनेट बैठक में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैबिनेट की ओर से एक बधाई संदेश भेजने का फैसला किया गया। साथ ही सिलक्यारा टनल हादसे में मार्गदर्शन और सहयोग और राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को देने के लिए धन्यवाद संदेश भी भेजा जाएगा।

निजी भूमि पर हेलिपेड बनाने की नीति मंजूर

जहां सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है वहां निजी भूमि पर हेलिपेड बनाने के लिए प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दे दी गई है। नीति के तहत हेलिपेड बनाने पर 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। लीज पर भूमि भी दी जा सकती है।

वर्चुअल रजिस्ट्री को मंजूरी, घर बैठे कर सकेंगे

कैबिनेट ने वर्चुअल रजिस्ट्री की नीति को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत अब घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्री कराई जा सकेगी। व्यक्ति को कार्यालय में आने की आश्यकता नहीं होगी।

पिथौरागढ़ व हरिद्वार मेडिकल कॉलेजों को मिलेगा स्टॉफ, ढांचा मंजूर

बैठक में पिथौरागढ़ और हरिद्वार में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस प्रशिक्षु क्षमता के संचालन के लिए 950-950 पदों के ढांचे को मंजूरी दे दी गई है।

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने पर वसूला जाएगा 100 रुपये यूजर चार्ज

अब प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने पर परिवहन विभाग आवेदक से 100 रुपये यूजर चार्ज वसूलेगा। इससे लाइसेंस बनवाना कुछ महंगा हो जाएगा। कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

ये प्रमुख फैसले भी हुए
– खनन विभाग के तहत भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई के ढांचे में 62 नए पदों को सृजित करने की मंजूरी दी।

– यूपी के समय तदर्थ रूप से नियुक्त आयुष विभाग के चिकित्सक व अन्य कर्मचारी जो एक अक्तूबर 2005 के नियमित हुए हों, जबकि वे इससे पूर्व की स्थायी होने की अर्हता रखते थे, को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। आयुष विभाग में ऐसे 69 चिकित्साधिकारी हैं।

– उत्तराखंड उच्चतर न्यायिक सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी, 35 प्रतिशत पदों पर चयन वेतनमान मिलेगा और 15 प्रतिशत को सुपर टाइम स्केल।

-उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में संशोधन, सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) और सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ श्रेणी) के नाम से होंगे पदनाम।
– गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, गढ़वाल इकाई श्रीनगर को ग्राम गुगली, पट्टी चौरास, तहसील कीर्तिनगर में निशुल्क भूमि दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button