गणतंत्र दिवस के अवसर पर अजय सोनकर ने सेंट ऐंगनस स्कूल में फहराया ध्वज
देहरादून। देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व पार्षद अजय सोनकर (घोंचू भाई) ने सेंट ऐंगनस स्कूल में तिरंगा फहराया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेशविला रोड स्थित सेंट ऐंगनस इंटर कॉलेज (भोर का तारा) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने ध्वज फहराया।
इस दौरान 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा करनपुर मण्डल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।
उन्होंने कहा कि भारत की विविधता पूर्ण समृद्धि, संस्कृति एवं विरासत अनेकता में एकता का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस हमें स्वाधीनता के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर जवानों के त्याग एवं बलिदान को याद दिलाने व लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी सुनिश्चित कराता है।
जनसेवी अजय सोनकर ने स्कूल के बच्चों से देश के महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने एवं उनके आदर्शों पर चलकर देशहित में कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर सेमपाल गहलोत, तिलक राज सोनकर, स्कूल की प्रधानाचार्य शालिनी, रावत धन सिंह रावत, सुल्तान नौटियाल, अजय कुमार, अविनाश वर्मा एवं समस्त शिक्षकगणों सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।