समस्त देशवासियों को ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि फरवरी माह की 2 तारीख को 'विश्व आर्द्रभूमि दिवस' यानी 'वर्ल्ड वेटलैंड डे' के रूप में मनाया जाता है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों को ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘‘समस्त देशवासियों को ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ के मौके पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ के अवसर पर हम सब मिलकर विश्व की आर्द्रभूमियों के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लें।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि फरवरी माह की 2 तारीख को ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड वेटलैंड डे’ के रूप में मनाया जाता है। पहली बार यह 1997 में मनाया गया था। आपको बता दें कि वेटलैंड पानी को प्रदुषण मुक्त बनाए रखने का काम करती है। वेटलैंड्स जंतु ही नहीं बल्कि पौधों के लिए भी एक समृद्ध तंत्र है, जहां कई उपयोगी वनस्पतियां और औषधीय पौधे प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। जिनका इस्तेमाल कई आवश्यक चीज़ों में किया जाता है।
उन्होंने कहा कि वेटलैंड यानी नमभूमि या आद्रभूमि। जमीन का वह हिस्सा जहां पानी और भूमि आपस में मिलते हैं उसे वेटलैंड कहा जाता है। ऐसी जमीन जो सालभर या साल के ज्यादातर महीने जल से भरी रहती है। वेललैंड या आर्द्रभूमि की मिट्टी किसी झील, नदी, तालाब के किनारे का वह हिस्सा है जहां बहुत ज्यादा मात्रा में नमी पाई जाती है। ये कई मायनों में बहुत फायदेमंद होती है। हर साल 2 फरवरी को ‘वर्ल्ड वेटलैंड डे’ मनाए जाने का उद्देश्य उन आर्द्र क्षेत्रों पर प्रकाश डालना है, जो विलुप्त होने की कगार पर हैं।