“कैंसर रोग की पहचान, रोकथाम और उपचार की जागरूकता” विषय पर कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में कैंसर रोग से ग्रस्त होकर जान गवाने वाले रोगियो के परिजनों सहित, समाजसेवी संस्थाओं, पेंशनर संगठनों के पदाधकारियो सहित वरिष्ठ नागरिकों व अधिकारियो ने भाग लिया।
देहरादून। विश्व कैंसर दिवस पर दून के कैंसर रोग चिकित्सको ने इस “कैंसर रोग की पहचान, रोकथाम और उपचार की जागरूकता” विषय को लेकर बीजापुर गैस्ट मे संयुक्त नागरिक संगठन तथा चिंत्राचल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मुख्य अतिथि कैंसर रोग के भुक्त भोगी समाजसेवी चंद्रगुप्त विक्रमादित्य थे तथा संचालन इस बिमारी से जूझने वाले सुशील त्यागी ने किया।
कार्यक्रम में कैंसर रोग से ग्रस्त होकर जान गवाने वाले रोगियो के परिजनों सहित, समाजसेवी संस्थाओं, पेंशनर संगठनों के पदाधकारियो सहित वरिष्ठ नागरिकों व अधिकारियो ने भाग लिया। इस अवसर पर कैंसररोग की चिकित्सा में विशेष योगदान देने वाले महंत इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टर पंकज गर्ग, डॉ. अजीत तिवारी, डॉक्टर तन्वी खन्ना, दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दौलत सिंह, डॉक्टर मनोज विश्वास, डॉक्टर अमन गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के पूर्व उपनिदेशक डॉक्टर अजीत गैरोला को चित्तरांचल कल्याण समिति तथा संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा इनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए मोमेंटो देकर तथा शाल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में राहुल कोचवे, ब्रिगेडियर केजी बहल, जीएस जस्सल, एडवोकेट रवि सिंह नेगी, रणबीर सिंह रिनोत्रा, चौधरी ओमवीर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा, मुकेश नारायण शर्मा, शक्ति प्रसाद डिमरी, अनीता नेगी, दीपक नागलिया, प्रदीप कुकरेती, प्रकाश नागिया, विशंभरनाथ बजाज, दीपचंद शर्मा, राकेश शर्मा, जितेंद्र डडोना, डॉक्टर डीएन जौहर, होम्योपैथिक चिकित्सक ताराचंद गुप्ता, जगदीश बावला, आरएस परिहार, नवीन सडाना एवं आरएस धुनता आदि शामिल थे।