‘विश्व दलहन दिवस’ के अवसर पर जनसेवी अजय सोनकर ने दिया विशेष संदेश
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि आज के आधुनिकता की दौड़ में फास्ट फूड के प्रचलन से हमारे भोजन में दालों का प्रयोग कम होता जा रहा है। इससे पूरा पोषण शरीर को नहीं मिल पा रहा है। संतुलित पोषण के लिए दालें अत्यंत आवश्यक हैं।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने ‘विश्व दलहन दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ ही जागरूकता हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘विश्व दलहन दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं एवं सभी किसान भाइयों को सहृदय धन्यवाद। दलहन पोषण का भी सबसे बड़ा माध्यम है, भारत दुनिया में दलहन का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है। ‘विश्व दलहन दिवस’ के अवसर पर देश के किसानों का हार्दिक आभार एवं अन्नदाताओं को नमन।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि आज के आधुनिकता की दौड़ में फास्ट फूड के प्रचलन से हमारे भोजन में दालों का प्रयोग कम होता जा रहा है। इससे पूरा पोषण शरीर को नहीं मिल पा रहा है। संतुलित पोषण के लिए दालें अत्यंत आवश्यक हैं। आइए, प्रोटीन के स्रोत के रूप में दालों को अपने आहार में नियमित रूप से सम्मलित करके स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रहे।
उन्होंने कहा कि ‘विश्व दाल दिवस’ संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा स्थापित एक अन्तरराष्ट्रीय दिवस है। इसकी स्थापना दालों के वैश्विक खाद्य के रूप मे महत्व को रेखांकित करने के लिए की गयी है। ‘विश्व दाल दिवस’ सन 2019 से प्रतिवर्ष 10 फरवरी को मनाया जाता है।