मनीष खंडूरी के भाजपा में शामिल होने पर अजय सोनकर ने जताई खुशी
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि हम सिर्फ जीत के नही बल्कि विकसित भारत बनाने के लिए लड़ रहे हैं, लिहाजा राष्ट्रहित में सभी लोगों के योगदान की आवश्यकता है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष खंडूरी द्वारा कांग्रेस को इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताई एवं पार्टी में उनका हार्दिक स्वागत किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए, वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम जनरल बीसी खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मनीष खंडूरी को भाजपा परिवार का हिस्सा बताते हुए उनके पार्टी में शामिल होने पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश व प्रदेश में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार चला रहे हैं उससे प्रभावित होकर लोगों का पार्टी में आने का सिलसिला अब और अधिक तेज हो गया है।
अजय सोनकर ने कहा कि मनीष खंडूरी कांग्रेस में शेष बचे गिने चुने अच्छे लोगों में शामिल हैं। लिहाजा प्रदेश और देश को आगे ले जाने के लिए उनका भाजपा में आने का कदम एकदम सही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी क्षमता, अनुभव और योग्यता का लाभ पार्टी को अपने लक्ष्यों को हासिल करने में होगा। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ जीत के नही बल्कि विकसित भारत बनाने के लिए लड़ रहे हैं, लिहाजा राष्ट्रहित में सभी लोगों के योगदान की आवश्यकता है।