कूड़ा उठाने की नई व्यवस्था की मांग को लेकर संयुक्त नागरिक संगठन ने दिया ज्ञापन
अब गर्मियों का मौसम आरम्भ होने पर अभी से यहां कूड़े-करकट के ढेर के कारण उत्पन्न मच्छर-मक्खियों से यहां बीमारी फैलने का अंदेशा है। इससे मार्ग से गुजरने वाले निवासी भी यहां दुर्गन्ध से परेशान है।
देहरादून। राजधानी देहरादून के नेशविला रोड पर एकत्रित कूड़े के उठान, निस्तारण हेतु जरूरी इंतजाम कराने तथा आवासीय व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कूड़ा उठान की मासिक शुल्क की शतप्रतिशत वसूली हेतु नयी व्यवस्था की बनाने की मांग करते हुए संयुक्त नागरिक संगठन के जगमोहन मेंदीरत्ता तथा सुशील त्यागी द्वारा नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया, यहां विगत समय में जब से राजपुर रोड व ओल्ड सर्वे रोड आदि के कूड़ेदानों को हटाया गया है तब से उन का कूड़ा-करकट अब यहाँ डाला जा रहा है।राजपुर रोड स्थित कई रिटेलशाप, बेकरी शॉप, सब्जी व गन्ने की रस की ठलियों का भारी मात्रा में कूड़ा यहा प्रतिदिन डाला जा रहा है। इससे पूर्व नगर निगम की गाड़ियों में इसका उठान नियमित रूप से होता था, जो अब नही हो रहा है।
इसके परिणामस्वरूप अब गर्मियों का मौसम आरम्भ होने पर अभी से यहां कूड़े-करकट के ढेर के कारण उत्पन्न मच्छर-मक्खियों से यहां बीमारी फैलने का अंदेशा है। इससे मार्ग से गुजरने वाले निवासी भी यहां दुर्गन्ध से परेशान है।
ज्ञापन में सुझाव दिए गये कि यहाँ आसपास के होटल्स आदि के कूड़े को वहाँ न डाला जाए। इसके लिए तथा कूड़ेदान को नाले के ऊपर, सड़क से थोड़ा दूर पीछे हटाकर उचित स्थान पर रख दिया जाय तथा पहले कि भांति घर-घर से कूड़ा-करकट निगम की गाडियो में ही उठाया जाए व वहाँ सड़क पर कूड़े-करकट फेकने वालो पर जुर्माना लगाया जाए।
सुझावों में कहा गया कि गाड़ियों से घर-घर कूड़ा उठाने का मासिक शुल्क निकटवर्ती व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा स्थानीय आवास स्वामियों से वसूल किये जाने की अनिवार्य व्यवस्था सीधे हाउस टैक्स/बिजली के बिलो/पानी के बिलो के साथ अनिवार्य रूप से सम्बद्ध करते हुए इसकी शत-प्रतिशत वसूली करने की व्यवस्था की जाए। इससे इस मद मे निगम की आय मे दुगनी वृद्धि हो सकेगी। इस व्यवस्था को उपयोगी बनाने हेतु नगर के सभी वार्डो मे व्यापक सर्वेक्षण कराकर इसे आधार कार्ड/वोटर कार्ड से भी सम्बद्ध करने के सुझाव दिये गये।